दोस्त से कर्ज लेकर नहीं चुकाने पर मिली एक साल की सजा
Bokaro : अपर मुख्य न्यायिक दंडाअधिकारी, तेनुघाट की अदालत ने गुरुवार को चेक बाउंस के मामले की सुनवाई करते हुए सीपी केस संख्या 652/2021 के अभियुक्त दिलीप साह को दोषी पाकर उन पर 5 लाख 50 हजार रुपये के कंपनसेशन व एक साल जेल की सजा सुनायी है. जानकारी के अनुसार, परिवादी धीरज अग्रवाल से आईईएल निवासी व्यवसायी दिलीप साहू ने व्यवसाय के लिए 3 अप्रैल 2019 को तीन लाख रुपये दोस्ताना कर्ज लिया था. उन्होंने दो वर्ष में सारा रुपया वापस करने की बत कही थी. इस संबंध में व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में नोटरी पब्लिक के समक्ष एक एग्रीमेंट तैयार कर इस शर्त के साथ एक-एक लाख रुपए का तीन चेक भी दिया था. लेकिन समयवधि पूर्ण होने के बाद भी न तो पैसा लौटाया, न अधिवक्ता के नोटिस का कोई जवाब दिया. तब पारिवादी ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में यह वाद दायर किया था.होमगार्ड बहाली में धांधली की जांच कराए प्रशासन : अमित
[caption id="attachment_828298" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते भाजपा नेता अमित कुमार[/caption] Bokaro : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने गुरुवार को बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिल कर जनसमस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने होमगार्ड बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए डीसी से इसे रद्द करने और मामले की जांच कराने की मांग की. ज्ञापन में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के रूचि नहीं लेने वाले बैंकों पर कार्रवाई करने, बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान में आ रही बाधाओं को दूर करने, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला कॉलेज, डीपीएड, बीपीएड सहित अन्य शिक्षण संस्थान खोलने, चास प्रखंड को छोटा कर पिंड्राजोरा और बोकारो नगर के नाम से नए प्रखंड बनाने की मांग शामिल हैं. इन सभी विषयों पर उपायुक्त से अमित ने विस्तार से चर्चा भी की. डीसी ने मांगों की पूर्ति की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त किर्तीश्री के, सूर्यकांत मिश्रा, लालबाबू, विक्रम यादव, चंद्रप्रकाश आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/the-absconding-accused-of-murder-in-bermo-arrested-sent-to-jail/">बेरमो
में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया [wpse_comments_template]